फिर से आंदोलन की तैयारी में किसान, 26 जनवरी को जींद में महापंचायत, राकेश टिकैत ने क्या कहा

राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को एमएसपी लागू करवाने व दूसरी मांगों को लेकर जींद में महापंचायत आयोजित की गई है जिसमें किसान ट्रैक्टर लेकर बड़ी संख्या में शामिल होंगे और जो लोग महापंचायत में नहीं जाएंगे वे डीसी को मांग पत्र सौंपेंगे।;

Update: 2022-12-25 15:55 GMT

हरिभूमि न्यूज : बाढड़ा ( चरखी दादरी )

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेया टिकैत रविवार शाम बाढड़ा के किसान भवन पहुंचे। जहां उन्होंने किसान बैठक को संबोधित किया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए षड्यंत्रकारी सरकार कहा। उन्होंने किसान बैठक के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त सदस्यों को किसान हित के लिए संघर्ष करने की शपथ दिलाई।किसान नेता राकेश टिकैत सहित भाकियू के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के के कई पदाधिकारी बाढड़ा के चौधरी छोटूराम किसान भवन पहुुंचे जहां उन्होंने किसान बैठक को संबोधित किया।

बैठक में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मौजूदा सरकार षड्यंत्रकारी है और लोगों को जाति के नाम पर गौत्र के नाम पर लड़वाने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होते है तब सरकार को वहां के मुद्दे याद आते हैं। उन्होंने इस दौरान भाकियू के नव नियुक्त जिला प्रधान हरपाल भांडवा व महासचिव महेंद्र जेवली को पद की जिम्मेवारी सौंपते हुए किसान हित में सघंर्ष करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर भाकियू के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा उन्हें क्षेत्रीय मुद्दों और समस्याओं से अवगत करवाते हुए इस संबंध में मांगपत्र भी सौंपा। राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को एमएसपी लागू करवाने व दूसरी मांगों को लेकर जींद में महापंचायत आयोजित की गई है जिसमें किसान ट्रैक्टर लेकर बड़ी संख्या में शामिल होंगे और जो लोग महापंचायत में नहीं जाएंगे वे डीसी को मांग पत्र सौंपेंगे।

Tags:    

Similar News