हरियाणा में कल से टोल फ्री करवाएंगे किसान, मुआवजा बढ़वाने के लिए 44 किसानों ने की भूख हड़ताल

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि का मुआवजा बढ़ाने के लिए मंगलवार को 44 किसानों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की है। किसानों ने दीनबंधु चौधरी छोटूराम के जन्मोत्सव पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करके नमन किया और उन्हें भारत रत्न देने की मांग दोहराई। विदित है कि किसानों ने 25 जनवरी से केएमपी टोल को फ्री करवाने का ऐलान कर रखा है।;

Update: 2023-01-24 11:57 GMT

बहादुरगढ़: हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि का मुआवजा बढ़ाने के लिए मंगलवार को 44 किसानों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की है। किसानों ने दीनबंधु चौधरी छोटूराम के जन्मोत्सव पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करके नमन किया और उन्हें भारत रत्न देने की मांग दोहराई। विदित है कि किसानों ने 25 जनवरी से केएमपी टोल को फ्री करवाने का ऐलान कर रखा है।

बता दें कि 5 जनवरी को 'भारत भूमि बचाओ' संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में किसानों ने केएमपी टोल प्लाजा के निकट धरना शुरू किया था। किसान लगातार सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने किसानों से बातचीत के लिए कोई पहल नहीं की। इसी क्रम में मंगलवार को मांडोठी के रामकुमार, जगदीश, कपूरे, रतिराम, बलजीत, डालू, राय सिंह, बाले, तीरथ राम, कृष्ण, सतपाल, राजेंद्र, रमेश, उमेद, सत्ते, बनवारी, रामधन, अशोक कुमार, जयभगवान, सोमबीर, सुखबीर, आसौदा के करण व्यापारी, अनिल प्रधान, राजकुमार, मेद, जयभगवान, अंकित दलाल, प्रकाश, बुपनिया के रामकुमार फौजी, कर्मवीर, कृष्ण, चंदराम, बलजीत, सुनील, फूलकंवार, मेहंदीपुर के प्रवीन, करण सिंह, जसौर खेड़ी के सरदारे आदि ने भूख हड़ताल की। किसान नेता रमेश दलाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर सरकार को कौड़ियों के भाव जमीन अधिग्रहित नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने दोहराया कि बुधवार 25 जनवरी से केएमपी टोल को फ्री करवाया जाएगा।

Tags:    

Similar News