सम्मान दिवस रैली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने भगवान राम पर कही ये बात, भाजपा को घेरा
फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि आज किसान अपना हक मांग रहा है और उसके लिए आंदोलन कर रहा है लेकिन वो मान नहीं रहे हैं। पर एक दिन आएगा जब ये लोग किसान के आगे झुकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार वादे करती है लेकिन आज दो साल हो गए हैं 370 खत्म किए लेकिन कुछ भी नहीं किया।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
इनेलो की सम्मान दिवस रैली में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने देश का नाम दुनिया में चमकाया है। चौधरी देवीलाल जब भी मुल्ख में कोई तूफान आया और उन्हें लगा कि उनकी मांगें नहीं मानी जा रही तो चौधरी देवीलाल खड़े हो गए और आंदोलन शुरू किया। आज 108 साल की श्रद्धांजलि है और उन्हें याद आ रही है। किसान किसी का घर नहीं चाहता, किसी की हकूमत नहीं चाहता वो अपना हक चाहता है। किसान कहता है जो कानून बनाए हैं वो गलत हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही। वो उद्योगपतियों के चुंगल में फंसे हैं इसलिए कानून रद्द नहीं कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में तूफान को लेकर मदद मांगी तो एक हजार करोड़ का नुकसान बताया लेकिन जब पैसा दिया तो केवल 16 करोड़ दिए। उनके पास 40 करोड़ थे सड़कें, पुल व स्कूल बनाने के लिए उन्होंने यह सब बंद किया और पैसा किसानों को देने के लिए कहा। अगर किसान मर गया तो हम मर जाएंगे।
फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि आज किसान अपना हक मांग रहा है और उसके लिए आंदोलन कर रहा है लेकिन वो मान नहीं रहे हैं। पर एक दिन आएगा जब ये लोग किसान के आगे झुकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार वादे करती है लेकिन आज दो साल हो गए हैं 370 खत्म किए लेकिन कुछ भी नहीं किया। भाजपा देश को बांद रही है, आतंकवाद ये लोग कर रहे हैं। आंदोलन करना है लेकिन आंदोलन पत्थरों से नहीं लकड़ियों से नहीं गांधी की तरह करना है, उसी तरह आंदोलन करना है। ऐसा कोई दिन नहीं कि जब ये झूठ नहीं बोलते।
फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि राम सबके लिए है लेकिन इन्होंने राम को अपना बना लिया है। इन्हीं के लिए राम है और किसी के लिए नहीं। राम सबका राम है वो बीजेपी और आरएएस का नाम नहीं है। वो हमें तोड़ना चाहते हैं और अपने तख्त को बचाना चाहते हैं। कश्मीर कब हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं रहा। हमने गांधी का हिंदुस्तान पकड़ लिया जिन्ना का पाकिस्तान का नहीं पकड़ा। रहना और मरना भारत में है। 370 को खत्म कर इन्होंने भारत को मजबूर किया। किसानों के हक में काले कानून खत्म करने होंगे। भारत को मजबूत करो और एक दूसरे से हाथ मिला कर चलो। भारत को मजबूत करना हमारा पहला काम होना चाहिए।