Fatehabad : सरकारी स्कूल में प्रिंसीपल पर हमला करने के मामले में 3 बदमाश काबू, तलवार व डंडे बरामद
- पुलिस आरोपियों से गंभीरता से कर रही पूछताछ
- आरोपियों को अदालत में पेश कर भेजा जेल
;
Fatehabad : रतिया के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में घुसकर कुछ हथियारबंद युवकों द्वारा हंगामा करने और प्रिंसीपल व स्टाफ सदस्यों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अमनदीप, बृषभान व शमशेर निवासी रतिया बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग तलवार व डंडे बरामद किए है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को हिसार जेल भेजा गया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है।
स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को तीसरे पीरियड में एक आउटसाइडर युवक स्कूल में घुस आया और क्लास से एक विद्यार्थी को बाहर निकालने के लिए कहने लगा। इस पर प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने उक्त युवक को समझा-बुझाकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। बताया गया है कि इस बात से युवक खफा हो गया और एक घंटे बाद डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा अपने साथियों को स्कूल के अंदर वाले गेट से लेकर स्कूल में घुस गए और रॉड, तलवारें, चाकू से प्रिंसिपल के रूम में घुस गए और वहां मौजूद प्रिंसिपल मनोज कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। जब वहां मौजूद दो स्टाफ सदस्यों ने प्रिंसिपल को बचाना चाहा तो उन पर भी हमला कर दिया। इन युवकों ने कमरे के बाहर पड़े हुए फर्नीचर में भी तोड़फोड़ की और धमकी देते हुए स्कूल से भाग गए। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया और प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्य सिटी थाना में पहुंचे और थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में प्रिंसिपल ने कहा कि अज्ञात युवकों के हमले से स्कूल में डर का माहौल पैदा हो गया है और यह युवक दोबारा फिर से हमला कर सकते हैं।
सूचना मिलते ही रतिया पुलिस टीम जांच में जुट गई और आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम गठित कर उनकी तलाश शुरु कर दी। थाना प्रभारी का कार्य कर रहे एसआई कंवर सिंह के नेतृत्व में एएसआई प्रताप सिंह की टीम ने वारदात में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसआई कंवर सिंह ने बताया कि स्कूल में आए आउटसाइड लड़के से पूछताछ की थी, उसकी रंजिश को रखते हुए उक्त व्यक्ति स्कूल मे घुस गए थे। पुलिस वारदात में शामिल अन्य लड़काें की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Bhupendra Singh Hooda बोले : गन्ने की पेमेंट, खराबे के मुआवजे व खाद के लिए तरसे किसान