Fatehabad: चालक से मारपीट कर किराये पर ली गई कार लूटकर फरार हुए युवक
हरियाणा के फतेहाबाद में लूट का एक मामला सामने आया है। फतेहाबाद से किराये पर कार लेकर रतिया जा रहे युवकों द्वारा कार चालक से मारपीट कर उससे कार लूटकर फरार हो गया।;
हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद: फतेहाबाद से किराये पर कार लेकर रतिया जा रहे युवकों द्वारा कार चालक से मारपीट कर उससे कार लूटकर फरार होने का समाचार है। इस बारे चालक द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरे युवकों की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस को दी शिकायत में डीसी कालोनी फतेहाबाद निवासी दिनेश कुमार ने कहा है कि उसके पास एक स्विफ्ट डिजायर कार है जिसे वह किराये पर चलाता है। गत दिवस रात को जब वह टैक्सी स्टैंड पर खड़ा था तो चार युवक उसके पास आए और 1100 रुपये में रतिया के लिए किराये पर कार की।
इसके बाद वह युवकों को कार में बिठाकर रतिया के लिए चल पड़ा। जैसे ही वे गांव अयाल्की से ढाणी चाणचक मोड़ के पास पहुंचे तो एक युवक ने उल्टी का बहाना बनाकर कार को रुकवा लिया। जब वह कार से नीचे उतरा तो इसी दौरान एक युवक ने पीछे से उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद युवक ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसकी कार लूटकर फरार हो गए। इस पर उसने तुरंत इस बारे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।