दिनदहाड़े वैन चालक के अपहरण मामले में आया नया मोड़, चालक पर लड़की का पीछा करने व इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड करने का आरोप
फतेहाबाद के हुडा सेक्टर में बाईपास के समीप मंगलवार शाम को एक वैन चालक का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है।;
हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद: हुडा सेक्टर में बाईपास के समीप मंगलवार शाम को एक वैन चालक का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अपहृत वैन चालक ने पुलिस को शिकायत देकर उसका अपहरण कर उसे खेत में ले जाने और बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ से एक अन्य शख्स ने पुलिस को शिकायत देकर अपहृत हुए युवक के खिलाफ किसी युवती का पीछा करने और उसकी फोटो इंस्टाग्राम पर डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। माना जा रहा है कि लड़की को लेकर ही उसका अपहरण कर मारपीट की गई। पुलिस दोनों मामलों में छानबीन कर रही है। इस मामले में बुधवार को गांव मताना के लोग डीएसपी से मिले और विनोद का समर्थन देते हुए अपहरण के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस को दी शिकायत में वैन चालक विकास निवासी मताना ने बताया कि उसने अपनी वैन शहर के एक स्कूल में किराये पर लगा रखी है और खुद ही वैन चलाता है। 31 जनवरी को दोपहर साढ़े 3 बजे वह ढाणी ठोबा में बच्चों को छोड़कर वापस अपने गांव की तरफ जा रहा था। वह भूना रोड से हुडा सेक्टर होते हुए अपने गांव की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह हुडा सेक्टर के हिसार रोड मोड पर क्लेरियन होटल के पास पहुंचा तो दो युवकों ने अपने बाइक को उसकी वैन के आगे गाकर उसको रोक लिया। उसने बताया कि इसके बाद पीछे से आई एक कार में सवार कुछ अन्य लोगों ने उसकी वैन का शीशा तोड़ दिया और उसे वैन से जबरदस्त बाहर निकालकर अपनी गाड़ी में बैठा कर साथ ले गए।
इसके बाद उक्त युवकों ने उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया और उसे किसी खेत में बने हुए कमरे में ले गए, जहां उसे पाइप के साथ पीटा गया व उसके गुप्तांगों पर भी लातें मारी गई। उसने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी उसे महिला थाने के पास छोड़कर वह वहां से भाग गए। इसके बाद वह महिला थाने में गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर अपहृत युवक विकास के खिलाफ भी एक शख्स ने मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने विकास पर आरोप लगाया है कि वह गांव की ही एक लड़की का पीछा करता था और लड़की की फोटो भी उसने इंस्टाग्राम पर डाली हुई है। इस महिला थाना पुलिस ने विकास के खिलाफ भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।