Fatehabad: शादी में गया था परिवार, पीछे से चोरों ने लाखों के गहने चुराये, मौके पर पहुंची पुलिस तो...

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पुरानी तहसील चौक क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी करते वहां से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चोरी कर ली।;

Update: 2023-01-31 15:47 GMT

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद: पुरानी तहसील चौक क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी करते वहां से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी चोरी कर ली। घटना के समय मकान मालिक शादी समारोह में भाग लेने गया था। वापस आने पर जब उसे चोरी का पता चला तो उसने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी द्वारा उनसे चोरी हुए सोने का बिल मांगा गया। शहर पुलिस का कहना है कि मामले में कुछ संदेह होने के चलते बिल मांगे गए थे। फिलहाल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच फिंगरप्रिंट आदि जुटाए हैं।

तहसील चौक निवासी राजेश ने बताया कि शनिवार को वह अपने रिश्तेदारी की शादी समारोह में भाग लेने के लिए मानसा गया हुआ था। शादी अटेंड करने के बाद अगले दिन रात को जब वह वापस लौटा और मकान का ताला खोला तो पाया कि अंदर से कुंडी लगा हुआ है। इस पर उसे अनहोनी का संदेह हुआ और उसने इस बारे डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला और अंदर देखा तो लॉबी के गेट का भी ताला टूटा था और रसोई के जंगले की ग्रिल तोड़ी हुई थी। मकान में अंदर कमरे की अलमारी बुरी तरीके से तोड़ रखी थी और जब अलमारी संभाली तो वहां से गहने चोरी थे।

मकान मालिक के अनुसार चोर उसके मकान से 10-12 तोले सोने के गहने, कुछ चांदी के गहने व 5-7 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए हैं। राजेश ने कहा कि उसने इस बारे लिखित में पुलिस को शिकायत दी है लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी द्वारा उनसे चोरीशुदा सामान का बिल मांगा गया है। राजेश का कहना है कि गहने काफी पुराने बने हुए हैं, उनके बिल अब वे कहां से लाएं। इस बारे में शहर थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि मौके पर जांच अधिकारी गए थे और फिंगरप्रिंट भी जुटाए गए। शिकायतकर्ता से शिकायत देने को कहा गया है लेकिन शाम तक शिकायत मिली नहीं है इसलिए कुछ संदेह हुआ तो संदेह दूर करने के उद्देश्य से ही आईओ द्वारा बिल मांगा गया। बिल नहीं भी होंगे तब भी मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News