Fatehabad : भाखड़ा में डूबे युवक का गांव सनियाना की नहर में मिला शव

पंजाब के समाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व भाखड़ा नहर में डूबे युवक का शव फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास नहर से बरामद हुआ। नहर में शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।;

Update: 2023-12-11 13:54 GMT

Fatehabad :  पंजाब के समाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व भाखड़ा नहर में डूबे युवक का शव फतेहाबाद के गांव सनियाना के पास नहर से बरामद हुआ। नहर में शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस बारे सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन भी फतेहाबाद पहुंच गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि पंजाब के जिला संगरूर के गांव कमालपुर निवासी 21 वर्षीय रमनदीप समाना के पास एक फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री के पास से ही भाखड़ा नहर गुजरती है और नहर की पटरी पर काफी तरह की सूप व फास्ट फूड की रेहडियां लगती हैं। उन्होंने बताया कि रमनदीप 2-3 दिन पहले रोजाना की भांति नहर की पटरी पर बैठकर खा-पी रहा था तो अचानक वह नहर में जा गिरा। तब से वे उसकी नहर में तलाश कर रहे थे। आज युवक का शव सनियाना गांव के पास से बरामद हुआ है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। 

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : दुबई भेजकर काम दिलवाने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी

Tags:    

Similar News