Fatehabad : बिजली निगम भूना के एसडीओ जोजो तनेजा सस्पेंड

उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार अच्छा न रखने और विभागीय खामियों के चलते बिजली निगम भूना के एसडीओ जोजो तनेजा को सस्पेंड कर दिया गया। एसडीओ जोजो तनेजा ने सस्पेंड कार्रवाई को असंतोषजनक बताया।;

Update: 2023-10-05 15:26 GMT

Fatehabad : उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार अच्छा न रखने और विभागीय खामियों के चलते बिजली निगम भूना के एसडीओ जोजो तनेजा को सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंशन के बाद जोजो तनेजा को हेड क्वार्टर सीई/ओपी डीएचबीवीएनएल हिसार दिया गया है। सस्पेंड आदेश में उकलाना के एसडीओ रविंद्र को अतिरिक्त कार्यभार तत्काल प्रभाव से ग्रहण करने के दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीओ जोजो तनेजा ने सस्पेंड कार्रवाई को असंतोषजनक बताया। 

बिजली निगम के एसडीओ जोजो तनेजा ने बताया कि सस्पेंड आदेश में कोई भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने का कारण नहीं बताया गया। उन्होंने निगम कार्य प्रणालीबद्ध तरीके से हर काम को आगे बढ़ाकर उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया था। सस्पेंड आदेश मिलने से हैरान हैं। अंडर डीएचबीवीएनएल हिसार के अधीक्षक अभियंता एसएस कटूवा ने बताया कि एसडीओ भूना जोजो तनेजा को एसई फतेहाबाद की रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया गया। लेकिन खामियां क्या थी, इसके बारे में फतेहाबाद एसई से रिपोर्ट लें। फतेहाबाद के अधीक्षक अभियंता एसएस राय ने बताया कि एसडीओ की कार्य प्रणाली ठीक नहीं पाई गई और कई विभागीय कार्यों में खामियां मिली है, जिसके आधार पर सस्पेंड किया गया है।

यह भी पढ़ें - Narnaul : कल से रेगुलर चलेगी दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन, स्टेशन पर होगा 2 मिनट का ठहराव

Tags:    

Similar News