Fatehabad : सरकारी कॉलेज को मिली मंजूरी, महिला महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक में इसी सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

सरकारी कॉलेज की मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। बुधवार को प्रदेश सरकार ने सरकारी कॉलेज को मंजूरी देते हुए इसी सत्र से भोडियाखेड़ा के सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरू करने बारे पत्र जारी किया।;

Update: 2023-07-05 13:37 GMT

Fatehabad : शहर में सरकारी कॉलेज की मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है। बुधवार को प्रदेश सरकार ने सरकारी कॉलेज को मंजूरी देते हुए इसी सत्र से भोडियाखेड़ा के सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरू करने बारे पत्र जारी किया। दो संकायों के साथ यह राजकीय महाविद्यालय (Government College) भोडिया खेड़ा के सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय के विज्ञान ब्लॉक में इस शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा ने कला संकाय में 160 सीटें तथा वाणिज्य संकाय में 80 सीटें निर्धारित की है।

उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा ने जिला मुख्यालय पर इसी सत्र से राजकीय महाविद्यालय में कक्षाएं शुरू करने का निर्णय ले लिया है। सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए आर्ट्स संकाय में अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, गणित, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन में सीट निर्धारित कर दी है। इसके अलावा एक यूनिट वाणिज्य संकाय भी शुरू की जाएगी। फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने कहा कि 1997 में जिला अस्तित्व में आया था। इसके बार लगातार यहां के नागरिकों की मांग रही कि जिला मुख्यालय पर सरकारी महाविद्यालय बनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों की भावना के अनुरूप हरियाणा विधानसभा में भी मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री से मिलकर लोगों की भावनाओं से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने एक बड़ी सौगात दी। राजकीय महाविद्यालय शुरू होने से युवाओं को बड़ा फायदा होगा। उन्होंने प्राइवेट कॉलेज या दूर-दराज के क्षेत्रों में पढ़ने के लिए नहीं जाना होगा। दो संकायों के साथ यह कॉलेज शुरू हो रहा है। अगले सत्र से इसमें अन्य संकाय और विषयों को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलीं शैलजा : 2019 में फरीदाबाद, सोनीपत व रोहतक में क्यों हारे, मुझे नहीं पता

Tags:    

Similar News