Fatehabad : गिफ्ट में आईफोन, गोल्ड वॉच व डॉलर भेजने के नाम पर युवती से ठगे लाखाें

एक युवती से गिफ्ट में आईफोन, गोल्ड वॉच व डॉलर भेजने के नाम पर 3 लाख 17 हजार ठगे गए। साइबर ठगी की शिकार महिला ने अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-05-31 14:08 GMT

Fatehabad : एक युवती से गिफ्ट में आईफोन, गोल्ड वॉच व डॉलर भेजने के नाम पर 3 लाख 17 हजार ठगे गए। साइबर ठगी (Cyber Fraud) की शिकार महिला ने अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज शिकायत में अशोक नगर, डीएसपी रोड फतेहाबाद निवासी प्रियंका ने कहा कि 28 अप्रैल को उसके व्हाटसएप नंबर पर मैसेज आया। जिसमें कहा कि हमारी तरफ से आपको एक आइफोन, गोल्ड वॉच और 5 हजार डॉलर गिफ्ट के तौर पर भेज रहे हैं। आप अपना पता और फोटो उसे व्हाट्सएप कर दे। उक्त व्यक्ति ने उसे अपनी बातों में उलझाने के लिए कुछ फोटोज भी शेयर किए और 4 हजार रुपये कोरियर चार्ज के नाम पर मांगे। उक्त व्यक्ति की बातों को सच मानकर उसने अपने गुगल पे नंबर से उसे यह पैसे भेज दिए। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने अलग-अलग चार्जिज के नाम पर पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस तरह अलग-अलग उसने 3 लाख 17 हजार रुपये उसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब उसे कोई गिफ्ट नहीं मिला तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। उसने इस बारे पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -Jind : लोवी नैन को मिला प्रधानमंत्री का आशीर्वाद, पीएम ने भेजा पत्र

Tags:    

Similar News