Fatehabad : सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से ठगे लाखों
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों के साथ लाखों की ठगी की गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
Fatehabad : सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों के साथ लाखों की ठगी की गई। शिकायतकर्ता ने इस मामले में सीआईए स्टाफ कैथल (Kaithal) में तैनात सब इंस्पैक्टर नत्थूराम के अलावा उसके दो लड़कों रविन्द्र व नरेन्द्र निवासी चीका जिला कैथल व भूपेन्द्र निवासी काशीवाला बांस ऐलनाबाद के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन प्राथमिक जांच में सब इंस्पैक्टर नत्थूराम, नरेन्द्र व भूपेन्द्र के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य न मिलने पर उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ। जबकि आरोपी रविन्द्र के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव भोड़ी निवासी रामफल ने कहा कि उसका लड़का विनोद सरकारी नौकरी के लिए हिसार में पीजी में रहकर तैयारी कर रहा था। वहां उसे रविन्द्र मिला जो वहीं पीजी में रहता था। उसने स्वयं को बीएसएनएल में जेई बताया और कहा कि उसके पिता नत्थूराम सीआईए कैथल और उसका भाई नरेन्द्र कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में कार्यरत है। उसके पिता व भाई दोनों पैसे लेकर सरकारी नौकरी लगवाने का काम भी करते हैं। इसके बाद नत्थूराम का भी पीजी में आना-जाना रहता है, जिससे विनोद की नत्थूराम से पहचान हो गई। नत्थूराम ने उससे कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में क्लर्क की भर्ती निकली हुई है। इस पर उसने अपने लड़के विनोद को क्लर्क लगवाने की बात कही। नत्थूराम ने 10 लाख में विनोद को नौकरी लगवाने का सौदा तय किया। उसने सौदे अनुसार पेपर से पहले साढ़े 3 लाख और ज्वाइनिंग लेटर से पहले 5 लाख आरोपियों को दे दिए।
इसके बाद नत्थूराम ज्वाइनिंग लेटर लेकर आया, जिसमें लिखा था कि विनोद को पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग मिला है। ज्वाइनिंग लेटर देखकर उसने बकाया डेढ़ लाख नत्थूराम को दे दिए। इसके बाद नत्थूराम के कहने पर उसने अपने परिवार के संदीप को भी क्लर्क के लिए साढ़े 9 लाख में सौदा तय किया और पहले 5 लाख और बाकी साढ़े 4 लाख ज्वाइनिंग लेटर के बाद दिए। इसके बाद न तो उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिला और न ही नौकरी। इसी तरह नत्थूराम ने भोड़ी के हरीश कुमार को झज्जर कोर्ट में क्लर्क लगवाने का झांसा देकर 10 लाख, भोड़ी निवासी पूजा को क्लर्क के लिए साढ़े 9 लाख, नवीन कुमार को झज्जर कोर्ट में क्लर्क पद के लिए 10 लाख, सुधीर निवासी गांव धनाना को पंचकूला सीएससी सेंटर में नौकरी के लिए 4 लाख का सौदा तय किया। काफी समय बाद जब ज्वाइनिंग नहीं हुई तो उन्हें पता चला कि नत्थूराम के लड़के रविन्द्र पर फर्जीवाड़े का केस चल रहा है और उसे सजा हो गई है। इसके बाद जब वे नत्थूराम के घर पैसे वापस मांगने पहुंचे तो उसकी पत्नी ने कहा कि उसका पति सीआईए में है। दोबारा पैसे मांगने आए तो छेड़खानी का केस दर्ज करवा देगी। उन्होंने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : एग्जास्ट फैन खोलकर ग्रामीण बैंक में घुसे चोर, तिजोरी न टूटने से टली वारदात