फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम के ड्राइवर ने पिया कीटनाशक, सुसाइड नोट में पीए पर गंभीर आरोप
विधायक दुडाराम ने बताया कि उनके ड्राइवर ने कीटनाशक पिया है और एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है उसमें उनका नाम नहीं है। उनके पीए राजबीर और दो और लोगों का नाम है।;
हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
फतेहाबाद में विधायक दुड़ाराम के ड्राइवर सुभाष ने शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन कर लिया। चालक सुभाष को गंभीर हालत में उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में सुभाष के नाम से एक सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सुसाइड नोट में सुभाष ने विधायक के पीए राजबीर व उसके दो साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वायरल सुसाइड नोट में सुभाष ने कहा कि मकान के लोन की किस्त भरने को लेकर वह परेशान था। इस बारे जब उसने राजबीर से बात की तो उसने उसे अपने दो साथियों संदीप व सतबीर से मिलवाया और कहा कि हम तेरे पैसे पूरे कर देंगे। अगर कोई सरकारी नौकरी के लिए आए तो वह नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद उसने कुछ लोगों से इन्हें लाखों रुपये दिलवाए लेकिन जब लिस्ट में नाम नहीं आया तो अब वे पैसे लौटाने से आनाकानी कर रहे हैं। इसी से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। जब इस संबंध में विधायक दुडाराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके ड्राइवर ने कीटनाशक पिया है और एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है उसमें उनका नाम नहीं है। उनके पीए राजबीर और दो और लोगों का नाम है। विधायक ने कहा कि सुभाष का अभी इलाज चल रहा है। उसके ठीक होने के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चल पाएगा वहीं पीए राजबीर ने भी कोई पैसे लेने की बात से इंकार किया है।