Fatehabad : मंकी कैप्चर टीम ने पकड़े 20 बंदर, फिरोजपुर झिरका के जंगलों में जाएंगे छोड़े
मथुरा से आई मंकी कैचर टीम और पार्षद मोहन लाल नारंग के प्रयासों से शनिवार अलसुबह बंदरों को पकड़ने का अभियान जोर-शोर से शुरू हो गया। शनिवार शाम तक टीम ने करीब 20 बंदरों को पकड़कर पिंजरे में डाला।;
Fatehabad : खुंखार बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से आई मंकी कैचर टीम और पार्षद मोहन लाल नारंग के प्रयासों से शनिवार अलसुबह बंदरों को पकड़ने का अभियान जोर-शोर से शुरू हो गया। शनिवार शाम तक टीम ने करीब 20 बंदरों को पकड़कर पिंजरे में डाला। सीएसआई मुकेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की। इन बंदरों को अब फिरोजपुर (Firozpur) झिरका के जंगलों में छोड़ा जाएगा।
पिछले काफी दिनों से खुंखार बंदरों द्वारा लोगों को काट खाने और घरों में घुसकर नुकसान पहुंचाने की अनेक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। खासकर जगजीवनपुरा क्षेत्र में बंदरों ने घरों में घुसकर खासा आतंक मचाया हुआ है। कहीं गमले तोड़ना तो कहीं चलते वाहन पर लोगों पर हमले करना या रसोई में घुसकर फ्रिज में रखा सामान नष्ट करने से लोग काफी आतंकित दिख रहे थे। नगरपरिषद के बंदरों को लेकर ढुलमुल रवैये के खिलाफ पार्षद मोहन लाल नारंग ने नगरपरिषद में धरना भी लगाया। उसके बाद ईओ ऋषिकेश चौधरी व सीएसआई मुकेश शर्मा ने अथक प्रयासों से मंकी कैचर टीम को दोबारा फतेहाबाद बुलाया।
इस टीम ने शनिवार को युद्धस्तर पर बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया। टीम के सदस्यों ने एकजुट होकर जगजीवनपुरा से अभियान की शुरूआत की और शहर से करीब 20 बंदरों को पकड़कर पिंजरों में डाला। इन बंदरों को अब फिरोजपुर झिरका के जंगलों में छोड़ा जाएगा। बता दें कि शहर से बंदरों को पकड़ने के लिए पहले कोई भी ठेकेदार तैयार नहीं था। प्रति बंदर 2150 रुपए की दर से गगन नामक ठेकेदार ने इसे रिस्क लेकर ठेका लिया और एक्सपर्ट की टीम को मथुरा से बुलाया। सीएसआई मुकेश शर्मा ने बताया कि टीम अब तक 20 बंदरों को पकड़ चुकी है। इससे पूर्व टीम 85 बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ चुकी है।
तेरी वजह से दिया धरना, वीडियो वायरल
बंदर पकड़ने के लिए टीम के साथ पार्षद मोहन लाल नारंग भी उनका पूरा सहयोग करते नजर आए। बंदर पकड़े जाने के बाद एक मजाकिया लहजे में पार्षद पकड़े गए बंदर को कहते दिखे कि तेरी वजह से मुझे धरना लगाना पड़ा, बता क्या कहानी है। मोहनलाल नारंग का यह वीडियो आज शहर में जमकर वायरल हुआ। हालांकि मोहन लाल नारंग के समाजसेवी प्रयासों की भी जमकर सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Abhay Chautala बोले : दुष्यंत, बीरेंद्र सिंह आपस में मिले हुए