फतेहाबाद : चांदपुरा गुरुद्वारे में सेवामुक्त पाठी के दोबारा लौटने का ग्रामीणों ने किया विरोध, हालात तनावपूर्ण

टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा, फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र, टोहाना के डीएसपी शाकिर हुसैन सोमवार सुबह ही पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए थे। पुलिस की दो कंपनियां गुरुद्वारा परिसर में तैनात की गई और पूरे गांव में भी लगातार गश्त की जा रही है।;

Update: 2023-03-06 08:16 GMT

फतेहाबाद। जाखल के गांव चांदपुरा में 2018 में सेवामुक्त किए गए पाठी को दोबारा गांव के गुरुद्वारे की व्यवस्था सौंपने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। ग्रामीणों ने पाठी पर गांव के गुरूद्वारे की व्यवस्था कब्जाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि वे पाठी को किसी कीमत पर वापस गांव नहीं लौटने देंगे। ग्रामीणों की चेतावनी के बाद से गांव में टकराव के हालात बने हुए हैं। गांव के तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गांव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा, फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र, टोहाना के डीएसपी शाकिर हुसैन सोमवार सुबह ही पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए थे। पुलिस की दो कंपनियां गुरुद्वारा परिसर में तैनात की गई और पूरे गांव में भी लगातार गश्त की जा रही है। गांव के मौजिज ग्रामीण भी गुरु घर में ही मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक गांव में शांति बनी हुई थी।

बता दें कि गांव के सरपंच अमरीक सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामवासी शनिवार को उपायुक्त से मिलने फतेहाबाद पहुंचे थे। इन ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि गांव के गुरुद्वारा साहिब में पहले पंजाब क्षेत्र के बाबा प्रदीप सिंह पाठी थे, लेकिन गुरुद्वारा कमेटी, साध संगत व ग्राम पंचायत की सहमति से 28 अक्टूबर 2018 को उन्हें सेवामुक्त कर दिया था। उन पर गुरुघर का कैंटर व काफी सामान ले जाने का भी आरोप लगा था। उन्होंने बताया था कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल गांव में 1 से 3 मार्च तक आयोजित सालाना समागम में बाबा प्रदीप सिंह की फिर से गांव के गुरूद्वारे में नियुक्ति की घोषणा की गई है लेकिन ग्रामवासी व साध संगत नहीं चाहती कि कोई बाहरी व्यक्ति गांव के गुरुघर की व्यवस्था संभाले लेकिन पाठी प्रदीप सिंह दोबारा गुरुद्वारा साहिब की व्यवस्था को कब्जाना चाहते हैं जिसे ग्रामवासी किसी कीमत पर सहन नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि पाठी प्रदीप सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर 6 मार्च को पंजाब के बख्शीवाला से हुजूम सहित चांदपुरा गुरुद्वारे में आने की बात कही गई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पाठी प्रदीप सिंह गांव में आते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा, जिससे गांव में टकराव की स्थिति बन सकती है। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और सोमवार को गांव को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया और भारी पुलिस बल की गांव व गुरुद्वारे में तैनाती की गई है।

Tags:    

Similar News