Fatehabad : पिकअप ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, महिला की मौत

गांव खाराखेड़ी के पास एक पिकअप और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में बाईक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाईक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।;

Update: 2023-10-26 15:16 GMT

Fatehabad : गांव खाराखेड़ी के पास एक पिकअप और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में बाईक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाईक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गांव खाराखेड़ी निवासी कुलदीप ने बताया कि वह मिल्क प्लांट आदमपुर में काम करता है। उसके गांव में रॉयल स्कूल के पीछे खेत है। 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर वह छुट्टी के कारण अपने खेत में गया हुआ था। जब वह खेत से वापस आ रहा था तो रायल स्कूल के पास पहुंचा तो देखा कि उसके गांव का ही सुमित व इन्द्रास देवी दोनों गांव खाराखेड़ी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर हिसार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान हिसार की तरफ से आ रहे एक पिकअप चालक ने गाड़ी को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए उनके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में बाईक सवार सुमित व इन्द्रा देवी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने तुरंत दोनों को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान इन्द्रा देवी की मौत हो गई जबकि सुमित का उपचार चल रहा है। इस मामले में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Jind : नशीले पदार्थों को लेकर छापा मारने पहुंची टीम पर पथराव

Tags:    

Similar News