फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित महिला तस्कर को गिरफ्तार किया
पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।;
फतेहाबाद : सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान एक महिला को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हेरोइन तस्करी के आरोप में पकड़ी गई महिला राज कौर निवासी मिराना के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
मामले की आगामी कार्रवाई कर रही महिला एएसआई सुमन ने बताया कि आरोपिया को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए पुलिस टीम एएसआई भूपेन्द्र सिहं के नेतृत्व में गश्त के दौरान रतनगढ़ से पिलछियां की तरफ जा रहे थे। पुलिस जब मिरान बस अड्डे पर पहुंची तो सामने स्कूटी पर बैठी एक महिला पुलिस को देखकर अपनी स्कूटी स्टार्ट करके चलने लगी।
पुलिस ने शक के आधार उसको काबू कर से चलने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।