फतेहाबाद पुलिस ने 13 नशा तस्कर पकड़े : 21 किलोग्राम चूरा पोस्त, 1100 ग्राम गांजा, हेरोइन और चरस भी बरामद
अभियान के दौरान जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 केस दर्ज कर 13 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।;
Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस ने अवैध धंधा करने वालों की धरपकड़ को लेकर जिला भर में विशेष अभियान चलाए हुए है। नवम्बर माह में पुलिस ने नशा तस्करी, अवैध हथियार रखने, जुआ अधिनियम, अवैध शराब सहित 67 मामले दर्ज कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का समान बरामद किया है। पुलिस ने इन मामलों में 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अभियान के दौरान जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 केस दर्ज कर 13 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में चुरा पोस्त, हेरोइन, गांजा, चरस, नशीली दवाइयां बरामद की है। आबकारी अधिनियम के तहत 37 मामले दर्ज कर 37 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1277 बोतल देशी, अंग्रेजी व नाजायज शराब बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने 150 लीटर लाहन भी बरामद किया है। जुआ अधिनियम के तहत 16 मामले दर्ज कर 27 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 लाख 16 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की है। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर 4 अवैध पिस्तौल व 1 कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस जिले को नशा मुक्त करने के साथ-साथ शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास होने वाले किसी भी अवैध कारोबार बारे तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचना दें। नशे का कारोबार करने अवैध शराब की तस्करी व नाजायज हथियार रखने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।