फतेहाबाद पुलिस की शराब तस्करों पर सख्ती : 37 मामले दर्ज कर 37 लोगों को किया गिरफ्तार, 1277 बोतल शराब बरामद
एसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस जिले को नशामुक्त करने के साथ-साथ शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी।;
Fatehabad News : जिला फतेहाबाद पुलिस शराब तस्करी का अवैध धंधा करने वालों की धरपकड़ करते हुए विशेष अभियान चलाए हुए है। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि पिछले माह में शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने 37 मामले दर्ज कर 37 लोगों को गिरफ्तार किया है उसी दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए 1277 बोतल शराब बरामद की है।
वहीं पुलिस ने छोटे बड़े वाहनों को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि नाजायज शराब निकालने वालों के खिलाफ भी इस दौरान पुलिस की धरपकड़ जारी रही। पुलिस ने 129 बोतल नाजायज शराब सहित 150 लीटर लाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान 1016 बोतल देसी शराब, 120 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 बोतल बीयर बरामद की है। एसपी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस जिले को नशामुक्त करने के साथ-साथ शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखेगी। अवैध शराब की तस्करी व नाजायज शराब निकालने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें- हिसार में शराब ठेकेदार की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, दो दोस्त घायल