Fatehabad : कोबरा के साथ बिताई रात, सुबह देखा तो उड़े होश

भट्टू में पूरी रात एक कोबरा सांप युवक के साथ उसके बिस्तर में लेटा रहा, लेकिन युवक को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह बिस्तर में कोबरा सांप को अपने साथ लेटे हुए पाया तो युवक के होश उड़ गए। उसने तुरंत स्नेक कैचर पवन जोगपाल को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पवन ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।;

Update: 2023-11-25 12:47 GMT

Fatehabad : जिले के भट्टू में बीती रात एक ग्रामीण के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पूरी रात एक कोबरा सांप युवक के साथ उसके बिस्तर में लेटा रहा, लेकिन युवक को इसकी भनक तक नहीं लगी। रात को कोई हरकत न होने के कारण सांप ने उसे नहीं काटा। सुबह बिस्तर में कोबरा सांप को अपने साथ लेटे हुए पाया तो युवक के होश उड़ गए। वहीं, कोबरा सांप मिलने की सूचना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने स्नेक कैचर पवन जोगपाल को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पवन जोगपाल की टीम ने कोबरा को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ दिया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी अनुसार भट्टू निवासी दुनीराम सुथार जब रात को अपने बिस्तर में लेटे तो उन्हें बिस्तर में फुंकार सुनाई दी। उन्होंने बिस्तर के आसपास बिल्ली जैसे जानवर होने की बात सोचकर इस पर ध्यान नहीं दिया। पूरी रात वह कोबरा सांप के साथ ही बिस्तर में सोता रहा। सुबह जब वह उठने लगा तो देखा कि उनके कंबल में काले रंग का कोबरा सांप भी लेटा हुआ था। यह देखकर उसके होश उड़ गए और उन्होंने समझदारी से काम लेते हुए तुरंत सांप के ऊपर कंबल डाल दिया ताकि वह घर में इधर उधर न जाए। इसके बाद स्नेक केचर पवन जोगपाल को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पवन जोगपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इन दिनों रात के समय ठंड पड़ रही है तो सांप भी गर्म जगहों की तलाश में रहते हैं, इसलिए वह बिस्तर में आकर लेट गया होगा।

यह भी पढ़ें - Kaithal : अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाला आरोपी काबू

Tags:    

Similar News