Fatehabad : बाढ़ के पानी को लेकर तनाव, फायरिंग मामले में बीडीपीओ सहित 150 से अधिक पर एफआईआर

बाढ़ के पानी को लेकर गत दिवस गांव मूसाखेड़ा और ढाणी बबनपुर के ग्रामीणों के बीच हुए तनाव के बाद मूसाखेड़ा के एक किसान द्वारा तैश में आकर फायरिंग कर दी। इस मामले में पुलिस ने ढाणी बबनपुर के ग्रामीण की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।;

Update: 2023-07-18 16:36 GMT

Fatehabad : फतेहाबाद में बाढ़ के पानी को लेकर गत दिवस गांव मूसाखेड़ा और ढाणी बबनपुर के ग्रामीणों के बीच हुए तनाव के बाद मूसाखेड़ा के एक किसान द्वारा तैश में आकर फायरिंग कर दी। इस मामले में पुलिस (Police) ने ढाणी बबनपुर के ग्रामीण की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें 19 लोगों को नामजद किया गया, जबकि 100-150 अज्ञात लोग हैं। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें बीडीपीओ राजबीर सिंह का नाम भी शामिल है। आरोप है कि इनकी शह पर ही बांध तोड़ने की साजिश रची गई।

बबनपुर निवासी हरचरण सिंह ने बताया कि वह और ढाणी बबनपुर के 400-500 लोग गांव को पानी से बचाने के लिए बांध लगा रहे थे। यहां से मूसाखेड़ा 3 किलोमीटर दूर है। मूसाखेड़ा 8 फीट ऊंचा और ढाणी बबनपुर नीचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ढाणी बबनपुर को डूबाने व खुद को बचाने के लिए उनके गांव के रास्ते को जेसीबी से खोद कर बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ढाणी बबनपुर के खेतों में बांध बनाने लगे। ढाणी बबनपुर के ग्रामीण जब अपने गांव को बचाने के लिए प्रयास कर रहे थे तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी राइफल, बंदूक आदि हथियार उठा लाए और उनकी तरफ फायरिंग शुरू कर दी। अन्य आरोपियों ने लाठियों, गंडासों से उनके लोगों पर हमला किया।

उन्होंने अभी भी खतरे की आशंका जताई और आरोप लगाया कि बीडीपीओ के साथ मिलकर ढाणी बबनपुर को डुबोने की साजिश की गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर रणजीत सिंह, गुरदीप सिंह, जसवंत सिंह, सुरतेज सिंह, सुखराज सिंह, कर्मा सिंह, अमरीक सिंह, बलविंद्र सिंह, जरनैल सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरलाल सिंह, मोहना सिंह, अमृतपाल, सुपिंद्र सिंह, गुरमान सिंह, जोगेंद्र सिंह, बीडीपीओ राजबीर, हरप्रीत सिंह व 100-150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। 

यह भी पढ़ें - Bhupinder Singh Hooda बोले : पानी के बिलों में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करना जनता के जले पर नमक छिड़कने जैसा



Tags:    

Similar News