Fatehabad : नहीं थम रहा सांप निकलने का सिलसिला, 2 जगह सांप मिलने से मचा हडकंप

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सांपों के निकलने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। जिले के भट्टूकलां और टोहाना क्षेत्र में दो जगह सांप मिलने से हडकंप मच गया। बाद में लोगों ने इस बारे स्नैक केचर को सूचना दी, जिसके बाद स्नैक केचर ने मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़ा और इन्हें वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया।;

Update: 2023-12-04 07:57 GMT

Fatehabad : जिले में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सांपों के निकलने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। जिले के भट्टूकलां और टोहाना क्षेत्र में दो जगह सांप मिलने से हडकंप मच गया। बाद में लोगों ने इस बारे स्नैक केचर को सूचना दी, जिसके बाद स्नैक केचर ने मौके पर पहुंचकर सांपों को पकड़ा और इन्हें वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया। जिले के भट्टूकलां कस्बे में एक मकान में कोबरा सांप देखा गया। सांप एक घर में रात भर सोफे के नीचे बैठा रहा। सुबह उठकर घर के लोग सोफे पर बैठे तो कोबरा ने फुंकार मारनी शुरू कर दी। इसकी आवाज सुनकर परिजनों ने सोफे के नीचे देखा तो वहां सांप बैठा था। रात भर परिवार कोबरा के हमले से बाल-बाल बचा रहा।

मिली जानकारी के अनुसार भट्टू की शिव कॉलोनी निवासी दीपक के घर रात को सांप घुस आया। काले रंग का यह सांप करीब 5 फीट लंबा था। परिवार रातभर घर में सांप होने से अनजान रहा और सांप भी सोफे के नीचे छिपा रहा। सुबह जब परिवारजनों ने जब सोफे के पास फुंकार सुनी तो पाया कि सोफे के नीचे सांप कुंडली मारे बैठा था। इस पर परिवार के लोगों में हडकंप मच गया। इस बारे तुरंत स्नैक केचर पवन जोगपाल को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पवन जोगपाल मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित पकड़कर वन्य क्षेत्र में छोड़ा। पवन जोगपाल के अनुसार ठंड का मौसम होने के कारण सांप गर्म जगहों की तलाश में घरों में घुस आते हैं और जहां उन्हें गर्माहट महसूस होती है, वो वहीं बैठ जाते हैं। हालांकि हलचल होने पर और खुद को खतरा महसूस होने पर सांप आसपास बैठे इंसान को डस देते हैं।

पेयजल सप्लाई की टंकी में 5 फीट लंबा सांप

शहर में जनस्वास्थ्य विभाग की पानी की टंकी में 5 फीट लंबा सांप देखा गया। सांप को देखकर विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों की सूचना पर स्नैक केचर नवजोत ढिल्लों अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ा। इसके बाद कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। नवजोत ढिल्लो के अनुसार पकड़ा गया सांप चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का था और काफी लंबा व मोटा था। यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसकी बाइट से इन्फेक्शन फैल जाता है। पानी की 20 फीट टंकी के पास यह सांप बैठा हुआ था। आकार में लंबा होने के चलते कर्मचारी इसे देखकर डर गए। बाद में यह सांप टंकी के अंदर जा घुसा। 

यह भी पढ़ें - Rewari : राव तुलाराम स्टेडियम में सेना भर्ती रैली कल, पहले दिन सतनाली, महेंद्रगढ़ व नारनौल के युवा लेंगे भाग

Tags:    

Similar News