Fatehabad : हाई वोल्टेज तारों से भिड़ी ट्रेक्टर ट्राली में लगी आग, धूं-धूं कर जली
गांव म्योंद कलां में वीरवार देर रात को एक ट्रैक्टर ट्राली बिजली के तारों से जा टकराई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह जल चुके थे।;
Fatehabad : जाखल खंड के गांव म्योंद कलां में वीरवार देर रात को एक ट्रैक्टर ट्राली बिजली के तारों से जा टकराई, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में आग लग गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह जल चुके थे।
मिली जानकारी के अनुसार गांव शकरपुरा से ट्रैक्टर ट्राली पर पराली की गांठे लोड करके महेंद्रगढ़ की तरफ ले जाया जा रहा था। जब ट्रैक्टर म्योंद कलां के पास पहुंचा तो ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों से ट्राली का संपर्क हो गया और इससे स्पार्किंग होने से ट्राली ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ट्रॉली आग का गोला बन गई। आसपास के किसानों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। इतने में जेसीबी की मदद से ट्रॉली को ट्रैक्टर से अलग करने का प्रयास भी किया गया लेकिन ट्रैक्टर के टायर भी आग पकड़ गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पर सवार चालक व अन्य लोग समय रहते दूर हट गए, जिससे जान माल का नुकसान होने से टल गया। इस हादसे में चालक में ट्रेक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।
देर रात हुए हादसे के बाद लोगों ने इसे लेकर बिजली निगम पर भी आरोप जड़े हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की तारें नीची होने के कारण यह हादसे हो रहे है। अगर समय रहते बिजली निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान देकर इन नीची तारों को ऊंचा करव दें तो ऐसे हादसों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में जिला उपायुक्त को भी समस्या से अवगत करवाया हुआ है, परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। इस बारे में जाखल थाना प्रभारी हरफूल सिंह का कहना है कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई परन्तु ओवरलोड चल रहे वाहनों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। अगर किसी भी तरह की ओवरलोडिंग मिलती है तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - Jind : प्रेम विवाह के ताने मिलने से आहत युवक ने की आत्महत्या