Fatehabad : पंचग्रामी पेट्रोल पंप पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर की लूट

  • पेट्रोल पंप से एक लाख 62 हजार की नगदी और 2 मोटरसाइकिल लूटी
  • पेट्रोल पंप मैनेजर ने अपनी कार से बदमाशों की कार में मारी सामने से टक्कर
  • अंधेरे का फायदा उठाकर व मोटरसाइकिल छीन कर बदमाश हुए फरार
;

Update: 2023-10-31 16:50 GMT

Fatehabad : पाबड़ा गांव के पास पंचग्रामी पेट्रोल पंप पर कार में सवार अज्ञात छह बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर सेल्समैन जोगिंदर सिंह व नरेश पाबड़ा से एक लाख 62 हजार लूट लिए और नहला की तरफ फरार हो गए। पेट्रोल पंप संचालक रूपेंद्र मलिक ने अपने  पंप के मैनेजर कुलदीप सिंह व सेल्समैन साहिल बैजलपुर को मोबाइल फोन पर पंप से लूट होने और नहला की तरफ बदमाशों के आने की सूचना दी। मैनेजर व सेल्समैन ने अपनी कार को वापस तेज गति में नहला से पाबड़ा की तरफ दौड़ाया और सामने से बदमाशों की आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर नहला निवासी जितेंद्र गिल व सुशील गिल से दो मोटरसाइकिल छीनी और मौके से भाग गए। वारदात की सूचना मिलते ही हिसार के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व फतेहाबाद के डीएसपी संजय बिश्नोई टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम करीब पौने सात बजे पंचग्रामी पेट्रोल पंप पर एक कार में 1510 रुपए का तेल डलवाकर बदमाश पैसे देने के बहाने सेल्समैन जोगिंदर व नरेश कुमार के पास आकर खड़े हो गए। उपरोक्त बदमाशों ने अचानक पिस्तौल निकाल कर दोनों सेल्समैन पर तान दी और कमरे में ले गए। जहां पर बदमाशों ने एक लाख 62 हजार रुपए लूट लिए और लौटकर पाबड़ा से नहला गांव की तरफ फरार हो गए। बदमाशों के बारे में पेट्रोल पंप के मालिक ने तुरंत बैजलपुर किसी काम के लिए गए पंप के मैनेजर व दूसरे सेल्समैन को फोन करके घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पंप के मैनेजर कुलदीप सिंह ने अपनी कार को वापस पाबड़ा की तरफ घुमा दिया। जैसे ही मैनेजर की कार नहला गांव से निकलते ही ईंट भट्ठे के पास पहुंची तो सामने से आ रही बदमाशों की कार में सीधी टक्कर मार दी। जिससे बदमाश निकाल कर मौके से खिसक गए और कुछ ही दूरी पर नहला निवासी जितेंद्र व सुशील गिल की मोटरसाइकिल पिस्तौल की नोक पर छीन कर भागने में कामयाब हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पाबड़ा पेट्रोल पंप पर हिसार के एसपी मोहित होंडा पहुंचे और लूट की वारदात संबंधित पूछताछ की। उधर नहला के पास बदमाशों की कार के साथ एक्सीडेंट होने और दो मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने के मामले के बाद फतेहाबाद के डीएसपी संजय बिश्नोई वारदात स्थल पर पहुंचे। मंगलवार की देर रात को घटना स्थल पर पुलिस की टीमें बदमाशों की पहचान और तलाश के लिए भाग दौड़ में लगी हुई थी। थाना अध्यक्ष शादी राम ने बताया कि पावड़ा पेट्रोल पंप पर एक लाख 62  हजार रुपए छह बदमाशाें ने पिस्तौल की नोक पर लूट लिए और मौके से फरार हो गए। बदमाशों की कार को पेट्रोल पंप के मैनेजर ने सामने से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मगर उपरोक्त बदमाश नहला के दो युवकों से दो मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें - Ambala : घर के आगे पटाखे चलाने से मना किया तो युवकों ने अध्यापक पर किया जानलेवा हमला  

Tags:    

Similar News