पहलवानों के समर्थन में Fatehabad कुश्ती संघ ने दिया सामूहिक इस्तीफा

  • उपायुक्त ने संघ के सदस्यों को समझाने का किया प्रयास
  • संघ सदस्यों के न मानने पर इस्तीफा सरकार को भेजने का दिया आश्वासन
;

Update: 2023-05-05 14:31 GMT

Fatehabad : यौन शोषण के आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को फतेहाबाद कुश्ती संघ (Wrestling Association) ने अपना समर्थन दिया। संघ के सदस्यों ने इस्तीफे की कॉपी हरियाणा कुश्ती संघ के सचिव तीर्थ राणा को भी भेजी। एक बार तो उपायुक्त ने इस्तीफा लेने से इंकार करते हुए उन्हें इस विवाद को संघ से न जोड़ने का आग्रह किया लेकिन बाद में उन्होंने संघ द्वारा दिए गए इस्तीफे को सरकार को भेजने की बात कही।

जिला उपायुक्त एवं जिला ओलम्पिक संघ (Olympic Association) की अध्यक्ष मनदीप कौर को इस्तीफा देने पहुंचे कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास, सचिव प्रदीप पोटलिया, कोषाध्यख लीलाकृष्ण ने कहा कि वे कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कार्यप्रणाली के खफा होकर पूरा संघ अपने पदों से इस्तीफा (Resignation) दे रहा है। उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है कि देश के चोटी के खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। जब वे कुश्ती संघ से जुड़े तो जिले में कुश्ती का एक भी खिलाड़ी नहीं था। आज कुश्ती में जिले के 88 खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं, जिनमें 46 लड़कियां भी शामिल हैं।

इतनी भारी संख्या में बेटियों के कुश्ती खेलने के कारण इस विवाद से उन्हें काफी ठेस पहुंची हैं। सचिव प्रदीप पोटलिया ने बताया कि पहले कुश्ती संघ का यहां कोई आधार नहीं था। अब पूरे प्रदेश में उनके खिलाड़ी तीसरे स्थान पर आएं हैं। ऐसे में उनका नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे इन खिलाड़ियों को अपना समर्थन देकर उनका जोश बढ़ाएं। कुश्ती संघ के प्रधान रामनिवास, सचिव प्रदीप पोटलिया, कोषाध्यक्ष, लीलाकृष्ण, राजकुमार, अनिल कुमार, सुरेश ने कहा कि महिला पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं यौन शोषण बारे सुनवाई न होने पर उन्होंने सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : खैरातीखेड़ा रोड पर होगी कचरे की छंटाई, हुडा सेक्टर में डम्प होगा शहर का कचरा

Tags:    

Similar News