Jind : ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में बाप बेटी की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
जींद जिले के हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर सदर थाना के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार 8 माह की मासूम बेटी विन्रमता व उसके पिता विजय की मौत हो गई। वहीं सजूमा निवासी 23 वर्षीय रेखा व जींद के हैबतपुर निवासी शमशेर गम्भीर रूप से घायल हो गए ।;
नरवाना। हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर सदर थाना के पास ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में बाप बेटी की मौत( Death) हो गई है। वहीं 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सदर पुलिस के अनुसार 36 वर्षीय विजय अपनी 8 माह की मासूम विन्रमता, पत्नी रेखा व एक अन्य को बाइक पर बैठकर खड़वाल से सजूमा जा रहे थे। लेकिन जब उनकी बाइक सदर थाना के पास पहुंची तो वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर से उनकी भिडंत हो गई। जिसमें विजय व उसकी बेटी विन्रमता, पत्नी रेखा व एक अन्य युवक गभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो ने घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने विजय व विन्रमता को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो को बेहतर इलाज के लिए अग्रोहा पीजीआई रैफर कर दिया है। जांच अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि ये कैथल जिले के सजूमा गांव के रहने वाले हैं। इनके साथ चौथा व्यक्ति हैबतपुर गांव का शमशेर है जो इनका कोई रिश्तेदार है। ये चारों अपने किसी काम से खरड़ वाल गांव में आये हुए थे।