सड़क हादसे में पिता व दो साल की बेटी की मौत
गंभीर चोटें लगने से प्रवीन व उसकी दो वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत (death) हो गई, जबकि पिंकी व ऊषा को उपचार के लिए आदेश अस्पताल में दाखिल करवा दिया है।;
हरिभूमि न्यूज़. शाहाबाद। नेशनल हाईवे स्थित आदेश मेडिकल अस्पताल (Medical hospital) एवं कॉलेज के निकट देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में रोहतक निवासी 2 वर्षीय मासूम बच्ची व उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बच्ची की माता व दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
घायलों को आदेश मेेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि प्रवीन कुमार पत्नी पिंकी देवी, मां उषा देवी और 2 वर्षीय बच्ची के साथ अपनी गाड़ी में रोहतक (Rohtak) से चंडीगढ़ जा रहा था, जैसे ही वह नेशनल हाईवे स्थित आदेश मेेडिकल कॉलेज केे नजदीक पहुंचे तो उनकी दूसरी कार केे साथ टक्कर हो गई।
गंभीर चोटें लगने से प्रवीन व उसकी दो वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिंकी व ऊषा को उपचार के लिए आदेश अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। शनिवार को एलएनजेपी अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।