वाहन चोरी के आरोपित पिता-पुत्र पुलिस कर्मचारियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार

आरोपितों के फरार होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस की अलग-अलग टीम उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई।;

Update: 2021-06-26 13:59 GMT

हरिभूमि न्यूज : हिसार

सेक्टर 16-17 नवनिर्मित ओवरब्रिज पर शुक्रवार देर रात आरोपित पिता-पुत्र पुलिसकर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गए। आरोपितों के फरार होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। हिसार रेंज पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस की अलग-अलग टीम रात से ही आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुट गई। फिलहाल आरोपितों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

क्या था मामला

पुलिस ने हिसार कोर्ट की पाकिंर्ग में जिला बार एसोसिएशन फतेहाबाद के उपप्रधान एवं गांव मोहब्बतपुर रोही निवासी सुभाष चंद्र एडवोकेट की गाड़ी चोरी के मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता का कहना था कि 2 जून को वे सुबह अपनी गाड़ी लेकर हिसार कोर्ट एक केस के सिलसिले में आए थे। कोर्ट का कार्य पूर्ण होने पर दोपहर बाद वे पाकिंर्ग में पहुंचे तो उनकी गाड़ी वहां नहीं थी। वाहन चोरी का मामला एंटी ब्यूरो व्हीकल थेफ्ट टीम के पास पहुंचा और उसने छानबीन शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि गाड़ी चोरी में फतेहाबाद जिले के गांव बनमंदोरी निवासी राजेंद्र का हाथ है।

पुलिस टीम पर किया था हमला

पुलिस टीम को सूचना मिली की आरोपित भट्टू एरिया में है। इस पर 11 जून को पुलिस टीम लोकल पुलिस को लेकर आरोपित को पकड़ने पहुंची। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया था, मगर उसके परिवार वालों ने टीम पर हमला कर उसे छुड़वा लिया। इस मामले में पुलिस ने भट्टू थाना में आरोपित राजेंद्र तथा उसके बेटे संदीप पर पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया था।

पुलिस ने ओवरब्रिज पर लगाया नाका

एंटी ब्यूरो व्हीकल थेफ्ट टीम को सूचना मिली कि कोर्ट परिसर से गाड़ी चोरी करने व पुलिस पार्टी से मारपीट करने के अलग-अलग मामले से जुड़े आरोपित पिता-पुत्र साउथ बाइपास से होकर आदमपुर होते हुए अपने गांव में जाएंगे। आरोपित बुल्ट मोटरसाइकिल पर सवार है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-16-17 ओवरब्रिज पर नाकाबंदी कर दी। इसी बीच तोशाम रोड की तरफ से एक बुल्ट मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया। पुलिस ने इसे रूकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल पर मुखबिर द्वारा बताए गए दोनों आरोपित मिले और वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मियों ने बाइक सहित काबू किया और पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गांव बनमंदोरी निवासी राजेंद्र व संदीप बताया। दोनों आरोपित 2 जून को हिसार के सिविल लाइन थाना में दर्ज वाहन चोरी व भट्टू थाना में 11 जून को पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में दर्ज केसों में वांछित थे।

लघु शंका को बहाने बना फ्लाई ओवर से कूदे

पुलिस के अनुसार दोनों शातिर आरोपित होने के कारण उनके हाथों में हथकड़ी लगवा दी गई और पुलिस कागजी कार्रवाई में जुट गई। इस दौरान आरोपित पिता व पुत्र ने लघु शंका करने की बात कही। इस पर सिपाही राममेहर व नरेश उन्हें लघु शंका निवारण के लिए एक साइड में ले गए। इस दौरान आरोपितों ने पुलिस कर्मियों को धक्का दिया और फ्लाईओवर से नीचे कूद गए हथकड़ी सहित पीछे से आ रही एक बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए।

Tags:    

Similar News