रिश्तों का खून : पिता ने जवान बेटे को उतारा मौत के घाट, भतीजे पर भी चाकू से हमला, ये थी वजह

रेवाड़ी में राजेश पायलट चौक के निकट ढालियावास में गुरुवार देर सायं एक पिता ने अपने 22 वर्षीय बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी।;

Update: 2022-10-20 16:36 GMT

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी में राजेश पायलट चौक के निकट ढालियावास में गुरुवार देर सायं एक पिता ने अपने 22 वर्षीय बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसने अपने भतीजे पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीरावस्था में ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

बताया गया है कि सतीश ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने बेटे तरुण पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए तरुण के चचेरे भाई पर भी हमला कर दिया गया। दोनों को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां तरुण को मृत घोषित कर दिया गया। उसके चचेरे भाई को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

Tags:    

Similar News