शर्मनाक : नौकरी पर जाती थी मम्मी, पीछे से पापा ने 11 वर्षीय बेटी से छह माह तक किया गलत काम, ऐसे हुआ खुलासा
शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो व धारा 376 के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मेडिकल रिपोर्ट व जांच पूरी होने के बाद मामले की असल हकीकत सामने आएगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।;
हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
इलाके में पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करता एक मामला सामने आया है। कलयुगी पिता ने अपनी ही करीब 11 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बना लिया। पीड़ित बच्ची की नानी ने अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो व धारा 376 के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। मेडिकल रिपोर्ट व जांच पूरी होने के बाद मामले की असल हकीकत सामने आएगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
दिल्ली की निवासी एक महिला का कहना है कि उसकी बेटी अपने परिवार के साथ बहादुरगढ़ के लाइनपार इलाके में रहती है। बेटी नौकरी करती है और दामाद घर पर ही रहता है। मंगलवार को वह अपनी बेटी के यहां आई थी। तब 11 वर्षीय दोहती ने बताया कि मम्मी के ड्यूटी जाने के बाद पापा मेरे भाई को पैसे देकर बाजार भेज देता है। करीब छह महीने पहले पापा ने ऊपर कमरे में ले जाकर उसके साथ अनैतिक कार्य किया। वह खूब चीखी-चिल्लाई, लेकिन कोई सुनने/बचाने वाला नहीं था। इसके बाद दो-तीन बार और वैसी ही हरकतें की। अभी चंद दिनों पहले भी पापा ने उसके साथ गलत कार्य किया।
शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि उसके दामाद ने दोहती के साथ गलत कार्य किया है। पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया है। उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मेरी दोहती को न्याय मिलना चाहिए। बच्ची छठी कक्षा की छात्रा है। शिकायतकर्ता नानी के अनुसार, बच्ची के साथ छह-सात महीने से गलत कार्य चल रहा था। अब सवाल ये भी है कि पीड़िता की मां को क्या इस बात की जानकारी नहीं थी। अगर थी तो उसने पुलिस को सूचित क्याें नहीं किया। मामले में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन शिकायकर्ता का कहना है कि वह अपनी दोहती के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
उधर, लाइनपार थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में तफ्तीश शुरू कर दी गई है। बुधवार को पुलिस पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने गई थी। अभी आरोपित की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है। आरोप कितने सही हैं, ये जांच पूर्ण होने के बाद ही पता चल सकेगा। डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।