बहादुरगढ़ में फौजी ने किया सुसाइड : घर में फंदे पर लटका मिला शव, पत्नी गई थी मायके

मृतक की पहचान करीब 27 वर्षीय सिद्धार्थ के रूप में हुई है। वह लाइनपार के जौहरी नगर का निवासी था और आर्मी में सिपाही था। कुछ समय पहले वह छुट्टी पर घर आया था।;

Update: 2022-07-30 16:10 GMT

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

शहर के लाइनपार क्षेत्र में एक फौजी का शव फंदे पर लटकता मिला है। फौजी द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। यह कदम उठाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान करीब 27 वर्षीय सिद्धार्थ के रूप में हुई है। वह लाइनपार के जौहरी नगर का निवासी था और आर्मी में सिपाही था। कुछ समय पहले वह छुट्टी पर घर आया था। गत 30 जून को उसे वापस जाना था लेकिन किन्हीं कारणों से जा नहीं पाया। फिर पांच जुलाई को वह घर से बाहर गया लेकिन वापस नहीं आया। परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। तमाम रिश्तेदारी खंगाल डाली फिर भी कुछ नहीं पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। तब लाइनपार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

इसी बीच वह अभी दो-तीन दिन पहले ही वह घर पर आया गया। पत्नी मायके में गई हुई थी। शनिवार को सिद्धार्थ का शव उसके मकान में फंदे पर लटका हुआ मिला। जब तक उसे संभाला जाता था, सांसे थम चुकी थी। सूचना मिलते ही लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी 174 के तहत कार्रवाई की है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार रहेगा।

Tags:    

Similar News