पुलिस के भय से कर्मचारी ने MDU की प्रेस में फंदा लगा की आत्महत्या, मचा हड़कंप
मृतक सोनू ने कुछ दिन पहले एक मोबाइल खरीदा था। इसको लेकर शुक्रवार सुबह पुलिस ने सोनू को कहा कि यह फोन चोरी किया है, इसलिए तुम्हें थाने आना पड़ेगा।;
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की प्रेस में कार्यरत ठेके के सफाई कर्मी सोनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि सोनू ने कुछ दिन पहले एक मोबाइल खरीदा था। इसको लेकर शुक्रवार सुबह पुलिस ने सोनू को कहा कि यह फोन चोरी किया है, इसलिए तुम्हें थाने आना पड़ेगा।
पुलिस के भय की वजह से ही सोनू ने ड्यूटी के दौरान एमडीयू की प्रेस में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कच्ची गढ़ी मोहल्ला का रहने वाला था और अविवाहित था। सूचना पाकर पीजीआईएमएस पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।