Rewari में महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि आरोपित लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है तथा उसका पीछा भी करता है।;

Update: 2020-06-28 10:30 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

कसौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दिल्ली पुलिस(Delhi Police) में कार्यरत एक युवती के साथ घर में घुस कर एक आरोपित ने छेड़छाड़ (Molestation) की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को काबू कर लिया है। उसकी पहचान सरीन उर्फ सोनू के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि आरोपित सोनू उर्फ सरीन लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है तथा उसका पीछा भी करता है। आरोपित अलग-अलग नंबरों से कॉल व मैसेज भेज कर उसे प्रताड़ित कर रहा है तथा धमकी भी देता है। आरोपित द्वारा उसकी मां को भी धमकियां दी जा रही है। 23 जून की रात को वह अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान आरोपित घर में घुस आया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। शोर मचाने पर उसकी मां मौके पर पहुंची तो आरोपित धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। उन्होंने आरोपित के परिजनों से शिकायत दी तो उन्होंने भी पुलिस को शिकायत करने पर बदनाम करने की धमकी दी। कसौला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने एक आरोपित सरीन उर्फ सोनू को काबू कर लिया है।

Tags:    

Similar News