घटिया सोलर लाइटें सप्लाई करने पर दो निदेशकों के खिलाफ एफआईआर, लैब में जांच के बाद हुआ खुलासा
अंबाला के सेक्टर-9 थाना पुलिस ने भगत सिंह कॉलोनी के अनुज की शिकायत पर मैसर्ज लाइजर्ट एनर्जी रिसर्च के 2 डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;
हरिभूमि न्यूज .अंबाला
जयपुर की एक फर्म पर घटिया सोलर लाइट सप्लाई करने का आरोप लगा है। पुलिस ने अंबाला शहर के सौंडा रोड पर स्थित मैसर्ज स्टैंडर्ड टेक सॉल्यूशन को घटिया किस्म की सोलर लाइट सप्लाई करने पर केस दर्ज किया है। सरकारी लैब में जांच के बाद ही यह ठगी सामने आई है।
सेक्टर-9 थाना पुलिस ने भगत सिंह कॉलोनी के अनुज की शिकायत पर मैसर्ज लाइजर्ट एनर्जी रिसर्च के 2 डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अनुज ने कहा कि उनकी फर्म की प्रोपराइटर उनकी पत्नी अनुपमा गौड़ हैं। उनकी फर्म आरओ सोलर प्लांट्स व सोलर लाइट्स को सरकारी व निजी कांट्रेक्ट लेकर सोलर लाइटों को लगाने का काम करती है। अगस्त 2020 में डायरेक्टर आरती त्रिवेदी उनके ऑफिस में आई। उनके साथ डायरेक्टर राकेश विश्वास भी थे। आरोपियों ने उन्हें फर्म स्टैंडर्ड टेक केन नाम से डीलरशिप सर्टिफिकेट भी दिया। उन्होंने सोलर लाइट की 5 साल की गारंटी भी दी। अनुज ने कहा कि आरोपियों के खाते में बैंक से राशि ट्रांसफर की गई।
आरोपियों ने कहा कि उन्हें जो सामान दिया गया है। जब उन्होंने लाइटें लगाई तो वह लाइटें सही तरीके से काम नहीं कर रही थी। जब उन्होंने लाइटें खराब होने की जानकारी आरोपियों को दी और लाइटें बदलने को कहा तो आरोपियों ने उनकी बात नहीं सुनी और उन पर बकाया राशि का दबाव बनाया जाने लगा। बार-बार दबाव बनाने पर अनुज ने सोचा कि पेमेंट करने के बाद लाइटें बदल देंगे इसलिए उन्होंने बकाया पेमेंट कर दी। इसके बाद आरोपियों ने लाइटें बदलने से इंकार कर दिया। जब उन्होंने खराब माल बदलने के लिए कहा तो आरती उन पर भड़क गई तथा उन्हें धमकी दी कि उन्हें राकेश बर्बाद कर देगा। इस धोखाधड़ी से उन्हें 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है।