KMP-KGP Expressway पर अवैध कट खोलने वालों पर होगी एफआईआर

प्रशासन ने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर अवैध कटों पर चिंता जताई। इस प्रकार के कई अवैध कट चिन्हित किए गए हैं।;

Update: 2022-04-01 07:12 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा ने कहा कि वर्ष 2021 के मुकाबले 2022 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए एकजुट प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर अवैध कटों पर चिंता जताई। इस प्रकार के कई अवैध कट चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कट के आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायें, ताकि आगे लोग इन कटों को न खोलें और सडक पर यात्रा करने वाले लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने केएमपी पर सभी लाइटों को ठीक करवाने तथा सुचारू रूप से चालू करवाने के भी निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त लघु सचिवालय में रोड सेफ्टी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने सभी रोड़ की कुल लंबाई की रिपोर्ट तथा सभी सडकों का रोड़ सेफ्टी ऑडिट तुरंत करवाकर उसकी रिपोर्ट आरटीए कार्यालय में जमा करवाएं ताकि उसकी सूचना चण्डीगढ मुख्यालय को भेजी का सके। इसके अलावा उन्होंने नगर में जाम की समस्या के समाधान के उद्देश्य से अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में रेहडि़यों को व्यवस्थित ढ़ंग से लगवायें। बैठक में समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News