हिसार : सिलेंडर लीक हाेने से पीजी में लगी आग, एक फ्लोर का सारा सामान जलकर राख

इसी फ्लोर पर छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग पार्टीशन बने हुए थे। लकड़ी के पार्टीशन में आग तेजी से फैल गई और सेकंड फ्लोर में भी धुआं उठने लगा।;

Update: 2022-04-17 07:59 GMT

हिसार में रेलवे रोड पर स्थित गंगा पीजी में रविवार को आग लग गई। आग लगने से फर्स्ट फ्लोर पर रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गंगा पीजी के फर्स्ट फ्लोर में बनी किचन में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग भड़क गई।

इसी फ्लोर पर छात्रों के रहने के लिए अलग-अलग पार्टीशन बने हुए थे। लकड़ी के पार्टीशन में आग तेजी से फैल गई और सेकंड फ्लोर में भी धुआं उठने लगा। पीजी संचालक हितेश के अनुसार आग से हजारों का सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि दमकल विभाग ने की दो गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

Tags:    

Similar News