अनियंत्रित कार बिल्डिंग से टकराई, आग लगने से कार चालक जिंदा जला
सूचना पाकर पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। कार में सवार मृतक की पहचान पंचकूला के सेक्टर 20 निवासी अमरदीप (48) के रूप में हुई।;
अंबाला (बराडा) : थाना साहा एरिया में साहा-शाहाबाद रोड पर गांव दिनारपुर के पास एक चलती कार में आग लग गयी। कार में सवार चालक आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में कार चालक की कार के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गयी। आग लगते ही कार धू धू कर जलने लगी।
बताया जा रहा है कि कार संख्या एच आर 03 ए ए 8876 शाम 4 बजे शाहाबाद से साहा की ओर जा रही थी। करीब सड़क से गुजर रही थी। जैसे ही कार गांव दिनारपुर के पास पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बिल्डिंग की दीवार से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार में आग लग गयी। देखते ही देखते कार जलने लगी। सूचना पाकर पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। कार में सवार मृतक की पहचान पंचकूला के सेक्टर 20 निवासी अमरदीप (48) के रूप में हुई।
कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे इलेक्ट्रिक स्कूटी की दुकान की दीवार से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार में आग लग गयी। हादसे में कार चालक की मौत हो गयी है। पुलिस की जांच जारी है। राजेश, थाना प्रभारी साहा।