कुरुक्षेत्र : शॉर्ट सर्किट से कैनरा बैंक में लगी आग, कैश सुरक्षित

आग से बैंक (Bank) के अंदर अधिकांश सामान जल गया। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के कर्मचारियों ने लगभग एक घंटे बाद मशक्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पाया। आग लगने से आसपास के दुकानदारों और मार्किट में अफरातफरी मच गई।;

Update: 2020-10-07 09:30 GMT

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

मोहन नगर स्थित कैनरा बैंक (Canara Bank) की शाखा में बुधवार सुबह अचानक आग (Fire)  लग गई। सूचना मिलते ही ब्रांच मैनेजर और फायर ब्रिगेड (Fire brigade) की टीम मौके पर पहुंचे और बैंक के शटर पर लगे ताले को तोड़कर आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट(Short Circuit) बताया जा रहा है।

आग से बैंक के अंदर अधिकांश सामान जल गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने लगभग एक घंटे बाद मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से आसपास के दुकानदारों और मार्किट में अफरातफरी मच गई। बैंक मैनेजर विकास मैहरा ने बताया कि उनके पास सुबह 9 बजे फोन आया कि बैंक में आग लग गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो बैंक से धुआं निकल रहा था। आग लगने से कुछ दस्तावेज और सर्वर रूम पूरी तरह जल गया। 

मैनेजर का कहना है कि जान माल की हानि नही हुई है। बैंक में रखा कैश सुरक्षित है। आग लगने का पता चलते ही बैंक का स्टाफ व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। ब्रांच मैनेजर विकास मैहरा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से बैंक में आग लग गई थी, उस पर काबू पा लिया गया है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। 

Tags:    

Similar News