महेंद्रगढ़ में फूड सप्लाई कार्यालय के गोदाम में लगी आग
आग से गोदाम के बाहर पड़ी बारदाने की कुछ गांठों में आग लग गई। सूचना पाकर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।;
महेंद्रगढ़ : फूड सप्लाई विभाग के कार्यालय में शुक्रवार को अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे गोदाम के बाहर पड़ी बारदाने की कुछ गांठों में आग लग गई। सूचना पाकर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।
इस बारे में फूड सप्लाई अधिकारी ध्यानचंद ने बताया कि सुबह लगभग पौने 12 बजे सूचना मिली कि गोदाम के बाहर लगी आठ-दस बारदानें जूट की गांठ व तीन प्लास्टिक के तीरपाल में शॉर्टसर्किट होने से आग लग गई। जिससे वहां रखा समान जल गया।
उन्होंने बताया कि समय पर आग की सूचना मिल जाने पर तब तक फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तब आग पर काबू पा लिया गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कुछ बची हुई आग पर काबू पाया। अगर समय पर आग की सूचना नहीं मिलती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।