बड़ा हादसा टला : आग का गोला बनी चलती कार, पांच लोगों ने शीशे तोड़कर बचाई जान

पांचों लोग कार में वापिस हिसार लौट रहे थे की रामायण टोल प्लाजा से पहले कार की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने के चलते कार के बोनट में आग लग गई।;

Update: 2022-04-22 14:30 GMT

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित रामायण टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार दोपहर बाद एक चलती हुई कार में आग लग गई, आग लगने से कार जलकर राख हो गई। लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार 5 व्यक्ति बाल- बाल बच गए। कार में सवार सभी व्यक्तियों ने चलती कार में खिड़की के शीशे तोड़ बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। चलती कार में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कार में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाते तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार निवासी बलराज सिंह एडवोकेट अपने 4 दोस्तों के साथ मुंढाल स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने लिए गए थे। स्कूल कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे पांचों कार में सवार होकर वापिस हिसार लौट रहे थे की रामायण टोल प्लाजा से पहले कार की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने के चलते कार के बोनट में आग लग गई। कार के बोनट में लगी आग को देखकर कार में सवार पांचों वकीलों ने कार की खिड़की के शीशे तोड़ बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही की कार सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन कार जलकर राख हो गई।

Tags:    

Similar News