सोनीपत में प्लास्टिक सामान बनाने वाली फैक्टरी में आग, चार जगह से बुलानी पड़ी दमकल की गाड़ियां, भारी नुकसान
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के फेज-4 स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। फैक्टरी में आग लगी देख काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।;
हरिभूमि न्यूज़ : सोनीपत
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के फेज-4 स्थित प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। फैक्टरी में आग लगी देख काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग कार्यालय में फोन पर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन कर्मी गाडिय़ां लेकर पहुंचे। साथ ही अग्निमशन अधिकारी ने पानीपत के समालखा से भी एक गाड़ी बुलाई। दमकल कर्मियों ने आठ गाडिय़ों की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। फैक्टरी में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग लगने से फैक्टरी में भारी नुकसान हुआ है।
कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के फेज-4 स्थित फ्रंटलाइन पेकवर्ल्ड कंपनी में मंगलवार शाम करीब पांच बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। फैक्टरी में आग लगी देख वहां काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई। उसी दौरान फैक्टरी के बाहर से गुजर रहे पेट्रोलिंग टीम के सदस्य गुरदीप सिंह, शमशेर सिंह, पवन, जगसीर, जितेंद्र व योगेश ने तुरंत अपनी टीम को सूचित किया और अग्निशमन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग की भयावता को देखते हुए सोनीपत, राई व पानीपत के समालखा से भी गाडिय़ां बुलानी पड़ी।
कर्मचारी भी आग पर काबू पाने के करते रहे प्रयास
फैक्टरी में आग लगने के बाद यहां काम करने वाले सभी मजदूर दौड़कर बाहर निकल आए। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन आग बढ़ती चली गई। कुछ ही देर में आग पूरी फैक्टरी में फैल गई। जिससे कच्चा व तैयार माल जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे में आग काबू पाया।