आग ने मचाया कोहराम : झज्जर के कई गांवों में फसल अवशेष जले, चार जगह से बुलानी पड़ी दमकल की गाड़ियां

Update: 2022-04-25 18:06 GMT


हरिभूमि न्यूज झज्जर।

सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अज्ञात कारणों के चलते खेतों में आग लग गई ।बाद में एकाएक चली चली आंधी के चलते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया और काफी संख्या में खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। विभागीय जानकारी के अनुसार गांव सुरहा, गोछि, लड़रावण, पलड़ा, दूबलधनऔर रहिया में कई एकड़ फसल में लगे अवशेष आपकी भेंट चढ़ गई। वही गांव दौड़ में ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई ।गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई ।तेज आंधी के चलते आग ने अपने आसपास के क्षेत्र को भी चपेट में ले लिया। मामले की सूचना मिलने पर झज्जर सहित झाड़ली, रिलायंस रोहतक और बहादुरगढ़ दमकल केंद्र की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। स्थिति यह रही कि आग लगने के चलते आसमान में धुएं के गुबार छा गए और वातावरण पूर्णतया प्रदूषित रहा ।बता दें कि क्षेत्र के किसानों द्वारा पिछले तीन-चार दिनों से फसल के अवशेषों को आग के हवाले किया जा रहा है प्रशासनिक स्तर पर इन्हें रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं जिसके चलते जहां किसानों के हौसले बुलंद हैं वही आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Tags:    

Similar News