स्कूलों में पहुंची पहली व छठी कक्षा की किताबें, कई स्कूलों में पड़ गई कम
अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों से मिली विद्यार्थी संख्या के अनुसार ही स्कूलों में किताबें भेजी गई हैं। फिर भी किसी स्कूल में किताबें कम पहुंची हैं तो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या डायट भवन से प्राप्त कर सकते हैं।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है। वहीं किताबों के इंतजार में बैठे सरकारी स्कूलों के पहली व छठी कक्षा के विद्यार्थियों का इंतजार भी खत्म हुआ है। अब सरकारी स्कूलों में पहली और छठी कक्षा की किताबें पहुंच गई है। हालांकि सरकारी योजना के अनुसार पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को विभाग की ओर से किताबें मिलनी थी। अधिकारियों के अनुसार बाकि कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगस्त तक किताबें मुहैया करवा दी जाएंगी। पता चला है कि कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या से कम किताबें पहुंची हैं। जिसके कारण इन स्कूलों के प्रबंधक (प्राचार्य/मुख्याध्यापक) असमंजस की स्थिति में हैं। क्योंकि किताबों की संख्या कम होने के कारण विद्यार्थियों को छांट-छांट कर किताबें देनी पड़ रही है। इस समस्या के बारे में स्कूल प्रबंधकों ने अधिकारियों को अवगत करा दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से जल्द और किताबें भेजने का आश्वासन मिला है। अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों से मिली विद्यार्थी संख्या के अनुसार ही स्कूलों में किताबें भेजी गई हैं। फिर भी किसी स्कूल में किताबें कम पहुंची हैं तो खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या डायट भवन से प्राप्त कर सकते हैं।
राजकीय स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद से ही विद्यार्थी किताबें मिलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले ही विद्यार्थियों को किताबें वितरित करने की बात कही जा रही थी, लेकिन किसी भी विद्यार्थी को किताबें वितरित नहीं की गई। अधिकारियों का कहना है कि किताबें प्रकाशित करने के लिए चार कंपनियों को टेंडर दिए गए हैं। साथ ही पहली से आठवीं कक्षा तक की सभी किताबों को प्रकाशन करने के लिए 6 अगस्त तक की समयावधि दी गई है। जल्द ही स्कूलों में सभी कक्षाओं की किताबों पहुंचा दी जाएंगी।
जून में बीईओ कार्यालय में पहुंच गई थी किताबें
जो किताबें अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत बच्चों को दी जा रही हैं। ये किताबें 25 जून को बीईओ कार्यालय में पहुंचाई गई थी। जहां से सभी स्कूलों में भेज दी गई थी। जिन्हें अब विद्यार्थियों को वितरित किया जा रहा है। शिक्षकों की मानें तो कुछ स्कूलों में विद्यार्थी संख्या से कम किताबें पहुंची है। जिस कारण अध्यापकों को समझ नहीं आ रहा कि किस विद्यार्थी को किताबें दें और किसे नहीं। शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है।
किताबों को सभी ब्लॉक में भिजवा दिया गया है। विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार किताबें भेजी गई थी। कुछ स्कूलों में किताबें कम पहुंची है तो स्कूल मुखिया बीईओ कार्यालय या डायट भवन से किताबें ले सकते हैं। बाकि कक्षाओं की किताबें भी जल्द आ जाएंगी। अगस्त के पहले सप्ताह तक सभी विद्यार्थियों को किताबें वितरित कर दी जाएंगी। - नवीन गुलिया, सहायक परियोजना संयोजक, सोनीपत