पहले दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया फिर कोर्ट में बयान से मुकरी युवती, जानें क्या कहा

युवती ने कोर्ट (Court) में कहा कि परिवार के दबाव में उसने केस दर्ज (Case Registered) करवाया था, उसके साथ कोई दुष्कर्म (Rape) नहीं हुआ।;

Update: 2021-06-08 07:05 GMT

रोहतक : सांपला में एक युवती ने तीन लोगों के खिलाफ पहले दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया। बाद में वह कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान से मुकर गई। युवती ने कहा कि परिवार के दबाव में उसने केस दर्ज करवाया था, उसके साथ कोई दुष्कर्म नहीं हुआ।


कस्बे की रहने वाली महिला ने शिकायत दी थी कि कंसाला निवासी युवक और उसके दो साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप था कि 5 जून की रात 11 बजे आरोपितों ने उसके साथ गांव में दुष्कर्म किया और फरार हो गए।


पुलिस ने आरोपितों पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। लेकिन महिला को कोर्ट में ले जाया गया तो वहां वह बयान से मुकर गई। सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला ने बयान दिए हैं कि उसने परिवार के दबाव में केस दर्ज करवाया था। अब केस खारिज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Tags:    

Similar News