फसल खराबे व मुआवजे में जिला महेंद्रगढ़ प्रदेश में प्रथम, फिर भी वंचित रह गए किसान
- ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर जिले के करीब 47686 किसानों ने 193106.728 एकड़ फसल में हुई नुकसान की दी थी जानकारी
- मुआवजे से वंचित किसानों के लिए सरकार ने फिर ओपन किया ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल, किसान दर्ज कर सकते है शिकायत
;
नितेश कुमार/नारनौल। बे-मौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए हाल ही में सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की है। यह राशि सीधे किसानाें के बैंक खाते में डाली गई है। वहीं जिले में किसानों की फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने किसानों के खाते में करीब 77 करोड़ 93 लाख 62 हजार 703 रुपये डाले गए है, लेकिन इसके बाद भी काफी किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित रह गए है, इनमें वह किसान शामिल है, जिन्होंने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराब होने की शिकायत दर्ज करवाई हुई थी। ऐसे किसानों के लिए सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल फिर से ओपन कर दिया है। जिस पर किसान अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
बता दें कि जिले में मार्च व अप्रैल महीने में हुई बे-मौसम बारिश व ओलावृष्टि से सरसों व गेहूं की फसलों में काफी नुकसान हुआ था। उस समय सरकार ने किसानों को फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित मुबाजवा देने का वायदा किया था। जिसके लिए सरकार की ओर से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल ओपन किया गया था। जिस पर गैर बीमित किसानों को फसल खराबे की शिकायत दर्ज करवानी थी। जिस पर जिले के करीब 47686 किसानों ने करीब 193106.728 एकड़ भूमि में फसल खराब होने की शिकायत ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल दर्ज करवाई थी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से गिरदावरी करवाकर सरकार को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसके आधार पर प्रदेश सरकार की ओर से अब मुआवजा राशि सीधे किसानों के खाते में डाली गई है।
रिपोर्ट में 193106.728 एकड़ में दर्शाया फसल में नुकसान
प्रशासन की ओर से प्रदेश सरकार को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 193106.728 एकड़ जमीन में नुकसान बताया गया था। जिसमें जीरो से 24 प्रतिशत 72022.367 एकड़, 25 से 33 प्रतिशत 1620.259 एकड़, 33 से 50 प्रतिशत 82603.494 एकड़, 50 से 75 प्रतिशत 13452.033 एकड़, 75 से 100 प्रतिशत 2775.837 एकड़ में नुकसान दर्शाया गया।
कितना मिला मुआवजा
जिले में किसानों के खाते कुल 779362703.5 रुपये डाले गए है। जिसमें 25 से 33 प्रतिशत नुकसान के लिए 12058533 रुपये, 33 से 50 प्रतिशत 604247674 रुपये, 50 से 75 प्रतिशत 126154826 रुपये व 75 से 100 प्रतिशत नुकसान होने पर 36901670.5 रुपये किसानों के बैंक खाते में डाले है। जबकि इससे कम प्रतिशत फसल में नुकसान वाले किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है।
वंचित किसानों के लिए पोर्टल ओपन
नारनौल शहर में एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया था कि प्रदेश सरकार की ओर से मुआवजे से वंचित किसानों के लिए पोर्टल फिर से ओपन किया जाएगा। अब सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। किसान पीएमएफवाई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से वेरिफिकेशन करवाई जाएगी। अगर इस वेरिफिकेशन में किसान मुआवजे के योग्य पाया गया तो सरकार की ओर से उसे मुआवजा दिया जाएगा।
सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए करवा रही ऋण उपलब्ध, बैंक अधिकारी लोगों को कटवा रहे चक्कर