पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता हुई शुरू

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में सोमवार से पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन 45 से48 किलोग्राम में तेरह मुकाबले करवाए गए।;

Update: 2022-12-27 00:35 GMT

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में सोमवार से पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन 45 से48 किलोग्राम में तेरह मुकाबले करवाए गए। इसमें मिलानो एमजे ने वैष्णी मोहिनीबेन को, अकांशा वर्मा ने नेहा को, प्रियंका ने चादव राजश्री को, लोशीनि एम ने गुर्रला पयान को, केयू दीक्षा गवाई ने प्रिया मेहता को, मलिका मोर ने एस ननंदिनी को, शबनम ने छुक्का दिव्या को, हिमांशी ने बी,विद्याश्री को, रागिनी उपाध्याय ने केयू मेघा बाथम को, समता देवी ने शालू सिंह को, थांगमिला डोनजेल ने प्रियंका शिरसेल को, नीलम ने रितू को, एमवीलिया ने खुशी को पराजित किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किया। जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की। कार्यक्रम में कुलपति राजबीर सिंह की पत्नी एवं हरियाणा मूकबधिर संघ की अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर रही। इनके अलावा अर्जुन अवार्डी मुक्केबाज अमित पंघाल भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर रामकेश जीवनपुरिया और सुभाष फौजी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मालूम रहे कि इस प्रतियोगिता में देश के 158 विश्वविद्यालयों के 1050 खिलाड़ी भाग ले रही हैं।

आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा व कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय किया।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा , कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व हरियाणा मूकबधिर संघ की अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर ने खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया।

Tags:    

Similar News