Flood News : सोशल मीडिया पर बाढ़ के भ्रमित मैसेज डाल दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायत जारी की जा रही है कि बगैर किसी ठोस सबूत के तथा बिना जानकारी के तरह-तरह के सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज, पोस्ट तथा अन्य सामग्री डालकर आमजन को भ्रमित ना करें।;

Update: 2023-07-16 06:22 GMT

Sirsa News : बाढ़ की संभावित आशंका तथा घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाहें फैलाकर ग्रामीणों तथा आमजन में भ्रम तथा दहशत की स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसको पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें साइबर सेल तथा साइबर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन प्रत्येक स्थिति पर बारीकी से नजर रखा हुए है,तथा घग्गर नदी के आसपास बसे गांवो के लोगों के साथ लगातार संपर्क में है ,इसके अलावा जिला उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक खुद समय-समय पर जाकर स्थिति का आंकलन कर रहे हैं, इसलिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायत जारी की जा रही है कि बगैर किसी ठोस सबूत के तथा बिना जानकारी के तरह-तरह के सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज, पोस्ट तथा अन्य सामग्री डालकर आमजन को भ्रमित ना करें।

डीएसपी अजायब सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। सोशल मीडिया पर बिना किसी अधिकारी की पुष्टि तथा बिना ठोस सबूत के मैसेज डालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस प्रशासन के यह भी नोटिस में आया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर पुरानी वीडियो डालकर आमजन आमजन में दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

ये भी पढ़ें- Fatehabad Flood : बाढ़ ने जाखल मंडी को चपेट में लेना शुरु किया, रंगोई नाले में बहाव तेज होने से फतेहबाद की ढाणियों में भयभीत हुए लोग

Tags:    

Similar News