Kapas के भाव में उतार-चढ़ाव जारी : 10 हजार तक पहुंचने के बाद कपास के भाव हुए कम
ऐसे में अगले सप्ताह भाव 10 हजार रुपये पार होने की उम्मीद है। किसानों को इस बार फसल की आवक कम होने से आर्थिक नुकसान हुआ है;
हरिभूमि न्यूज. उचाना (जींद)
पूरे सप्ताह कपास के भाव में उतार, चढ़ाव रहा। सीजन का सबसे 'यादा भाव इस सप्ताह रहा। गुरूवार को 10 हजार रुपये तक कपास के भाव हुए तो सप्ताह के अंत में भाव 9400 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे। कपास के भाव 10 हजार रुपये होने का इंतजार किसान काफी समय से कर रहे थे। 10 हजार रुपये के भाव एक ही दिन रहे। पूरे सप्ताह भाव कम 'यादा होते रहे। 10 हजार तक भाव होने के बाद किसानों को अगले सप्ताह भाव 10 हजार पार होने की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि गुलाबी सुंडी के चलते जहां उत्पादन कम है तो कपास की क्वालिटी भी परचेजर बेहतर नहीं बता रहे है।
किसान जगबीर, सुनील, बलवान, मांगेराम ने कहा कि कपास के भाव इस सप्ताह 10 हजार तक भी पहुंचे। पूरे सप्ताह 9400 रुपये से पार भाव कपास के रहे। ऐसे में अगले सप्ताह भाव 10 हजार रुपये पार होने की उम्मीद है। किसानों को इस बार फसल की आवक कम होने से आर्थिक नुकसान हुआ है। बारिश, गुलाबी सुंडी से नुकसान फसल को हुआ है। वहीं मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि कपास के भाव पूरे सप्ताह कम, 'यादा होते रहे। 10 हजार रुपये तक के भाव गुरूवार को इस सप्ताह रहे।
दिन - रेट
सोमवार - 9482 रुपये प्रति क्विंटल
मंगलवार-- 9352 रुपये प्रति क्विंटल
बुधवार -- 9600 रुपये प्रति क्विंटल
गुरूवार-- 10000 रुपये प्रति क्विंटल
शुक्रवार-- 9699 रुपये प्रति क्विंटल
शनिवार-- 9600 रुपये प्रति क्विंटल
नोट: ये भाव मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार उच्च क्वालिटी की कपास के है।