20 रुपये में मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी के माध्यम से खाद्य और पेय पदार्थों की होगी जांच

फूड लैब के विशेषज्ञों द्वारा खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता, खाद्य पदार्थों को संभालने और बड़े पैमाने पर नागरिकों में स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देने बारे जागरूक किया जाएगा। टीम सदस्यों द्वारा भोजन में आम मिलावट के परीक्षण की सरल विधि इत्यादि बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा।;

Update: 2021-10-02 06:33 GMT

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

जिला में अक्टूबर माह के दौरान मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर फूड के सैंपल की जांच करेगी, जिसके लिए रूट प्लान निर्धारित किया गया है। मोबाइल फूड लेबोरट्री वैन पर जिला का कोई भी नागरिक 20 रुपये देकर खाद्य और पेय पदार्थों की जांच करवा सकता है। लेबोरेट्री में जांच की रिपोर्ट तुरंत मिलेगी।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि इसके अलावा फूड लैब के विशेषज्ञों द्वारा खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता, खाद्य पदार्थों को संभालने और बड़े पैमाने पर नागरिकों में स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देने बारे जागरूक किया जाएगा। टीम सदस्यों द्वारा भोजन में आम मिलावट के परीक्षण की सरल विधि इत्यादि बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरट्री वैन 1, 4 व 5 अक्टूबर को फतेहाबाद में रविदास चौक, पंचायत भवन चौक, बीघड़ रोड, लालबत्ती चौक, पपीहा पार्क, रतिया चुंगी, जवाहर चौक, 6 अक्टूबर को भट्टूकलां में नजदीक बस अड्डा, नजदीक रेलवे स्टेशन आदमपुर स्टैंड, अनाज मंडी, 8 अक्टूबर को गांव बीघड़ व बड़ोपल, 11 व 12 अक्टूबर को जाखल में बस अड्डा, नजदीक रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी, 13 अक्टूबर को नजदीक पुलिस चौकी कुलां, 14 अक्टूबर को भूना में पुराना बाजार, उकलाना रोड, बस अड्डा चौक, 18, 19 व 21 अक्टूबर को रतिया में ओल्ड बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, नजदीक तहसील कॉम्पलैक्स, 22 अक्टूबर को गांव भिरड़ाना, 25 से 27 अक्टूबर को टोहाना में बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अंबेडकर चौक, कैंची चौक, वाल्मीकि चौक तथा 28 व 29 अक्टूबर को जीटी रोड फतेहाबाद व गांव दरियापुर में खाद्य सामग्री के सैंपल लेगी।

Tags:    

Similar News