बेरोजगार युवाओं के पास मौका : नौकरी के लिए हरियाणा सरकार के इस पोर्टल पर करें पंजीकरण, जल्द मिलेगा लाभ
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बताया कि पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद बेरोजगार युवाओं को नियमानुसार इसका लाभ मिल सकेगा।;
हरियाणा के बेराेजगार युवाओं के पास नौकरी पाने के लिए अवसर है। मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवकों को नौकरी के लिए नए बनाए गए कौशल विकास निगम पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करने को कहा है ताकि उन्हें नियमानुसार इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में करीब 4 घंटे चले जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान करीब 700 लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना।जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री के सामने 300 से अधिक शिकायतें रखी गई।
इस दौरान एक बुजुर्ग ने व्यक्तिगत मामले की शिकायत की जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत उपायुक्त निशांत कुमार यादव को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एक समस्या की सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला विजिलेंस टीम को और अधिक सक्रिय होने के निर्देश दिए ताकि धोखाधड़ी जैसे मामलों को तुरंत निपटाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को पंचायत की मांग पर गांव बल्ला में एक बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति, गांव में लाइब्रेरी बनाने तथा पशु अस्पताल को ठीक करवाने संबंधी मांगों के निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।